Difference Between Neo Banking and Traditional Banking
नियो बैंक और ट्रेडिशनल बैंक में सबसे बड़ा अंतर यहां पर आता है कि नियो बैंक की कोई भी फिजिकल ब्रांच नहीं होती जबकि ट्रेडिशनल बैंक की फिजिकल ब्रांच देश में मौजूद होती है.
डिजिटल क्रांति के आ जाने से बैंकिंग सिस्टम में बहुत सारे बदलाव हो चुके हैं. आज से कुछ समय पहले अगर हमें अपना एक New Account Open ओपन करवाना होता था तो हमें फिजिकली ब्रांच में जाना पड़ता था और वहां पर हमें अपना डॉक्यूमेंट को जमा करना पड़ता था, इसके बाद कहीं जाकर 4 से 5 दिन बाद हमारा बैंक खाता ओपन होता था.

वर्तमान समय मैं बैंकिंग प्रणाली पूरी तरीके से चेंज हो चुकी है. अब आप अपने आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर की सहायता से नियो बैंक; ट्रेडिशनल बैंक में मात्र 5 मिनट में खाता खोल सकते हैं.
इस आर्टिकल में मैं आपको नियो बैंकिंग और ट्रेडिशनल बैंकिंग के बीच होने वाले कुछ अहम अंतर के बारे में जानकारी देंगे. इसके अलावा कौन सा बैंक बेहतर है यह जानकारी दी कि यहां पर दी जाएगी
विषय सूचि
नए जमाने का नया बैंक
वर्तमान समय में न्यूबैंक बहुत तेजी से ग्रो कर रहे हैं जैसे-जैसे इंटरनेट पर यूजर्स की संख्या बढ़ रही है. वैसे वैसे लोग बैंकिंग सिस्टम की ओर भी आकर्षित हो रहे हैं. वर्तमान समय में कुछ न्यूबैंक मार्केट में मौजूद है जो आपको बिना बैंकों के चक्कर काटे हुए बिना लंबी-लंबी लाइनों में लगे हुए बिना फिजिकल डॉक्यूमेंट सबमिट किए हुए एक डिजिटल सेविंग अकाउंट और सैलरी अकाउंट ओपन करने की सुविधा देते हैं.
भारत में मौजूद कुछ नियो बैंक जैसे Fi Money, Jupiter Money, Freo Save, Chqbook इत्यादि अन्य बेहतरीन सुविधाएं देते हैं.
नियो बैंक्स और ट्रेडिशनल बैंक में क्या अंतर है (The Difference Between Neobanks and Traditional Banks)
नियो बैंक और ट्रेडिशनल बैंक के बीच सर्विस के आधार पर है. आइए उन सभी अंतरों के बारे में जान लेते हैं:
🟠 नियोबैंक के पास कोई भी फिजिकल ब्रांच नहीं होती. ये पूरी तरह से ऑनलाइन काम करते हैं.
🟠 यह उन्हें भौतिक स्थानों के संचालन और चलाने की लागतों को बचाने की अनुमति देता है.
🟠 उपयोगकर्ता आमतौर पर मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से अपनी सुविधाओं तक पहुंचते हैं.
🟠 नियोबैंक एप्लिकेशन का इंटरफ़ेस बहुत सिंपल होता है यह बैंक लोगों की जरूरतों के हिसाब से डिजाइन किए जाते हैं.
🟣 पारंपरिक बैंकों में भौतिक और साथ ही डिजिटल उपस्थिति दोनों होती है.
🟣 पारंपरिक बैंकों में मोबाइल एप्लिकेशन भी होते हैं.
🟠 नियोबैंक बैंक नहीं हैं जबकि उन्हें बैंक कहा जाता है, नियोबैंक वास्तव में एक फाइनेंस कंपनी है.
🟣 ट्रेडिशनल बैंकों के पास में अपना बैंकिंग लाइसेंस होता है.
🟠 Neobanks पारंपरिक बैंकों के विपरीत, RBI द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं हैं.
🟣 पारंपरिक बैंकों की तुलना में उनके पास बहुत कम नियम हैं, जो उन्हें अपनी लागत कम रखने की अनुमति देते हैं.
🟠 नियोबैंक बहुत सस्ते होंगे यहां पर किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगता.
🟣 ट्रेडिशनल बैंकों में बहुत सारे हिडन चार्ज छिपे हुए होते हैं जो उपभोक्ताओं को पहले ठीक प्रिंट पढ़ने के बिना समझ में नहीं आते.
🟠 Neobanks पारंपरिक बैंकों की तुलना में अधिक आराम से हैं.
🟣 एक पारंपरिक बैंक की तुलना में एक नियोबैंक में साइन अप करना और खाता खोलना आसान है.
🟠 नियोबैंक में आम तौर पर व्यापक क्रेडिट इतिहास जांच नहीं होती है.
🟣 पारंपरिक बैंक की तुलना में नियोबैंक के माध्यम से ऋण के रूप में पैसा उधार लेना भी आसान होता है
🟣 पारंपरिक बैंक अधिक सेवाएं प्रदान करते हैं.
🟠 नियोबैंक और पारंपरिक बैंकों के बीच सबसे बड़ा अंतर यह है कि, जबकि नियोबैंक के पास उनके भत्ते हैं, वे अभी भी एक प्रारंभिक अवस्था में हैं.
🟣 पारंपरिक बैंकों की तुलना में कम सेवाएं प्रदान करते हैं.
🟣 पारंपरिक बैंक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और चेकबुक प्रदान करने सहित सेवाओं प्रदान करते हैं.
🟣 पारंपरिक बैंकों की व्यापक पहुंच है.
🟣 पारंपरिक बैंकों की उनके भौतिक स्थानों के कारण व्यापक पहुंच है.
🟠 यह कलर नियो बैंक को दर्शाता है & 🟣 यह कलर ट्रेडिशनल बैंक (पारम्परिक बैंक) को दर्शाता है
ट्रेडिशनल बैंक सर्विस क्या देते है (What Are the Traditional Banking Services?)
ट्रेडिशनल बैंक कई तरह की सुविधाएं प्रदान करते हैं यहां पर हमने उन सभी सुविधाओं के बारे में बताया हुआ है:
🟢 आप अपना एक सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
🟢 आप अपना एक चेकिंग सेविंग अकाउंट आसानी से ओपन कर सकते हैं.
🟢 आप अपना एक डेबिट कार्ड जारी कर सकते हैं
🟢 बैंक से आप अपना नया क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं
🟢 आपको बैंक की तरफ से वेल्थ मैनेजमेंट टूल के माध्यम से अपनी ट्रांजैक्शन की रिपोर्ट बना सकते हैं.
🟢 बैंकों की सहायता से आप पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन, होम लोन इत्यादि अन्य ले सकते हैं.
🟢 इस बैंक की सहायता से आप इंश्योरेंस की सुविधा का लाभ ले सकते हैं.
क्या नियो बैंक के पास बैंकिंग लाइसेंस है (Do Neobanks Have Banking Licenses?)
Neobanks के पास अपना कोई भी बैंकिंग लाइसेंस नहीं होता. यह बैंक अन्य बैंकों के साथ मिलकर अपनी फाइनेंस सेवा प्रदान करते हैं यह बैंक आपको आसान सुविधाजनक प्रोसेस से अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं यहां पर आपको डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड दोनों की सुविधा मिल जाती है.
Conclusion
इस आर्टिकल में Neo Bank और ट्रेडिशनल बैंक में क्या अंतर होता है इसके बारे में जानकारी दी है. ट्रेडिशनल बैंक में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलती है इसके बारे में भी आपको जानकारी यहां पर मिल जाती है.
NEO BANKS से जुड़े हुए कुछ अन्य आर्टिकल
नियो बैंक क्या है, नियो बैंक में खाता कैसे खोलें?
भारत में नियोबैंक का भविष्य कैसा है?
नियो बैंक और डिजिटल बैंक में क्या अंतर होता है?
खुदका नियो बैंक कैसे शुरू करें?
नियो बैंक और ट्रेडिशनल बैंक में क्या अंतर है?
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद हेल्पफुल रही होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल है या फिर आप हमसे न्यू बैंकिंग के रिलेटेड कुछ भी पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर सकते हैं.