नियो बैंक और डिजिटल बैंक में क्या अंतर होता है?

आमतौर पर नियो बैंक और डिजिटल बैंक दोनों एक समान लगते हैं लेकिन सच में इन दोनों में बहुत ज्यादा अंतर होता है. नियो बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग के बीच खास अंतर यह है कि नियोबैंक केवल ऑनलाइन काम करते हैं और ऑनलाइन अपने मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से फाइनेंस सेवाएं प्रदान करते हैं.

लेकिन डिजिटल बैंक पारंपरिक बैंकों का विकल्प बन गए हैं. इसके अलावा ये पारंपरिक बैंकों का समर्थन करते हैं जिनके पास उपयुक्त डिजिटल सेवाएं प्रदान करके इंटरनेट की उपस्थिति मौजूद होती है.

इस आर्टिकल में जानकारी मिलेगी Neobanking vs Digital Banking क्या होती है इनमें आपको क्या क्या बेनिफिट और फीचर देखने को मिलते हैं ये सभी जानकारी यहां पर दी जाएगी.

डिजिटल बैंकिंग क्या होती है?

डिजिटल बैंक या डिजिटल बैंकिंग पारंपरिक बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाले ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस होती है. महामारी के दौरान फिजिकली बैंकिंग अकाउंट ओपन करना पॉसिबल नहीं था इसी समस्या को देखते हुए बैंकिंग सिस्टम में बदलाव किए गए.

डिजिटल बैंकिंग को उन्नत टेक्नोलॉजी और नवीनतम प्रोग्रामिंग के साथ डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करने के लिए बेहतर बनाया गया.

digital banking kya hota hai

अगर आपके पास में वर्तमान समय में आधार लिंक मोबाइल नंबर और ओरिजिनल आधार कार्ड पैन कार्ड मौजूद है तो आप घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से अपना बैंक खाता,पर्सनल लोन,एजुकेशन लोन, ऑनलाइन इंस्टेंट लोन इत्यादि अन्य ले सकते हैं.

अब आप डिजिटल बैंकिंग का उपयोग करके कभी भी किसी भी समय बैंकिंग सुविधाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं.

नियो बैंकिंग क्या होती है?

नियोबैंक एक नए जमाने का बैंक है जो किसी अन्य बैंक के साथ पार्टनरशिप करके अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है. इस बैंक की कोई भी फिजिकल ब्रांच नहीं होती. इन बैंकों की सभी सुविधाएं ऑनलाइन मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से उपयोग कर सकते है.

नियोबैंक के पास बैंक लाइसेंस नहीं है, लेकिन वे लाइसेंस प्राप्त अन्य बैंकों के साथ पार्टनरशिप करके बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं.

नियो बैंक में आमतौर पर आपको बैंक अकाउंट ओपन करने ऑनलाइन रिचार्ज करने, बिल पेमेंट करने, म्यूच्यूअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट करने, फिक्स डिपॉजिट करने जैसी कई सारी सुविधाएं मिल जाती है.

Neobank vs digital bank

वैसे तो नियो बैंक और डिजिटल बैंक दोनों समान सेवाएं प्रदान करते हैं; हालांकि यह दोनों अलग-अलग होते हैं. अभी हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देंगे जो इन दोनों को अलग बनाती है आइए Neobank vs digital bank के बारे में जानते हैं.

Neobank vs digital bank
Neo BankDigital Bank
नियो बैंक किसी अन्य बैंक के लाइसेंस प्राप्त कंपनी के आधार पर अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करते हैं.डिजिटल बैंक पारंपारिक बैंकों के माध्यम से अपनी वित्तीय सेवाएं प्रदान करते हैं.
नियो बैंक के माध्यम से ग्राहक अपने बैंक खाते की शेष राशि चेक करने, अकाउंट स्टेटमेंट, ऑनलाइन रिचार्ज करने, म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने जैसी कई और सुविधाओं का लाभ ले सकता है.डिजिटल बैंकिंग का उपयोग करके ग्राहक शेष राशि देखने बिलों का भुगतान करने और कुछ अन्य बैंकिंग सुविधाओं का उपयोग कर सकता है.
NEO BANK में आपको कस्टमर केयर नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से सपोर्ट मिल जाता है.डिजिटल बैंकिंग में आपको वेबसाइट, चैटबॉट, स्मार्टफोन ऐप और यहां तक ​​कि सोशल मीडिया भी शामिल है.
Neo bank कोई भी फिजिकल ब्रांच नहीं होती.डिजिटल बैंक पारंपरिक बैंकों के साथ मिलकर फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है इसलिए इन बैंकों की फिजिकल ब्रांच होती है.
नियो बैंक में अपना खाता यहां पर आपको सिर्फ अपना डॉक्यूमेंट नंबर सबमिट करने पर 2 मिनट में ही अपना बैंक खाता एक्टिवेट कर सकते हैं.डिजिटल बैंकिंग में भी आप अपना बैंक खाता बिना बैंकों के चक्कर काटे बिना लाइनों में लगे हुए बैंक खाता ओपन कर सकते हैं हालांकि किसी तरह की परेशानी होने पर आपको ब्रांच में जाना पड़ता है.
Neo bank अपनी सभी सुविधाएं मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रदान करते हैंडिजिटल बैंक अपनी फाइनेंस सेवाएं फिजिकल ब्रांच के माध्यम से ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से भी सेवाएं प्रदान करते हैं.
Neo bank कि कोई भी फिजिकल ब्रांच ना होने के कारण लोग इन पर विश्वास नहीं करते.Digital bank पारंपरिक बैंकों के साथ अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं जिन पर लाखों लोगों का विश्वास होता है यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित होते हैं.
Neo bank को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लाइसेंस प्राप्त नहीं होता.Digital bank पारंपरिक बैंकों का ही एक हिस्सा होते हैं जिन्हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लाइसेंस प्राप्त होता है.
Neo bank का उपयोग करके किसी भी तरह का लोन नहीं लिया जा सकता.डिजिटल बैंक अपने कस्टमर को उनके क्रेडिट स्कोर के आधार पर पर्सनल लोन ,एजुकेशन लोन ,होम लोन जैसी सुविधाएं भी प्रदान करती है.
Neo bank बैंक में अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट और सैलरी अकाउंट ओपन किया जा सकता है.डिजिटल बैंक आपको एक सेविंग अकाउंट के साथ-साथ सैलरी अकाउंट और करंट अकाउंट ओपन करने की सुविधा भी देता है.
Neo bank में बैंकिंग सेवा सीमित होती है जिन्हें लोगों की जरूरतों को देखते हुए किया जाता है.डिजिटल बैंक में आपको हर सुविधाएं बैंक द्वारा प्रदान की जाती है जहां पर आपको इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग और चेक बुक जैसी सुविधाएं भी मिल जाती है.
Neo bank बैंकिंग मोबाइल एप्लीकेशन में अपडेट समय-समय पर आते रहते हैं जिसके चलते आपको नई-नई बैंकिंग सुविधाओं से अवगत कराया जाता है.Digital bank बैंकिंग मोबाइल एप्लीकेशन में अपडेट बहुत कम आते हैं और सीमित रहते हैं.
Neo bank बैंक में 18 साल से कम उम्र के व्यक्ति भी अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवा पाएंगे.डिजिटल बैंक में सिर्फ 18 साल से ऊपर के व्यक्ति ही अपना बैंक खाता खोल सकते हैं.
Neo bank डिजिटल लिमिटेड सेविंग अकाउंट ऑफर करता है जहां पर किशोर भी अपना बैंक खाता खोल सकते हैं और वहां पर उन्हीं के हिसाब से बैंकिंग सुविधाएं दी जाती है.Digital bank बैंक में अपना फुल केवाईसी अकाउंट ओपन करने के बाद ही बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे यहां पर आपको लिमिटेड सेविंग अकाउंट की सुविधा नहीं मिलती.

वैसे दोस्तों डिजिटल बैंक और neo banking में बहुत सारे अंतर है जिनके बारे में कंप्लीट बताना पॉसिबल नहीं है, यही कुछ अहम अंतर है डिजिटल बैंक में और नियो बैंक में.

अब दोस्तों हम आपको डिजिटल बैंक और न्यू बैंक में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में नीचे बताएंगे इसलिए आप नीचे तक इस आर्टिकल को अवश्य पढ़ें.

डिजिटल नियो बैंक की विशेषताएं (Digital Bank Features)

डिजिटल बैंक कई तरह के खास बेनिफिट के साथ आते हैं जहां पर आपको कस्टमर सपोर्ट फिजिकल ब्रांच जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाती है यहां पर अभी हम आपको डिजिटल बैंकिंग में मिलने वाले उन सभी सुविधाओं के बारे में बताएंगे जो हर एक कस्टमर को दी जाती है.

Digital bank features

1. डिजिटल बैंक आमतौर पर पारंपरिक बैंकों का ही हिस्सा होते हैं जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक ,एयू स्माल फाइनेंस बैंक इत्यादि अन्य.

2. डिजिटल बैंकिंग के आ जाने से आपको लंबी लंबी लाइनों में खड़े होने की जरूरत नहीं है.

3. डिजिटल बैंक की सहायता से आप मोबाइल एप्लीकेशन और ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से बैंक खाता खोल सकते हैं.

4. इसके अलावा आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर भी अपना बैंक खाता खोल पाएंगे.

5. डिजिटल बैंकिंग आ जाने से बैंकिंग प्रोसेस पूरी तरीके से पेपरलेस हो चुका है. अब आपको बैंकों में फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा करने की भी जरूरत नहीं है.

6. डिजिटल बैंकिंग टेक्नोलॉजी आ जाने से कई तरह की बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से किया जा सकता है.

7. डिजिटल बैंकिंग के आ जाने से कोई भी एक बूढ़ा व्यक्ति जो लाइन में लगने पर थक जाता है तो वह ऑनलाइन ही घर बैठे अपना बैंक खाता खोल पाएगा.

8. कोई भी सैलरीड पर्सन अपनी जॉब की छुट्टी किए बिना अपना डिजिटल से में अकाउंट घर बैठे ओपन कर सकता है.

9. डिजिटल बैंकिंग का उपयोग करके आप 24/7 घंटे बैंकिंग से जुड़े हुए कार्यों का लाभ ले सकते हैं

10. डिजिटल बैंकिंग में आपको इंटरनेट बैंकिंग मोबाइल बैंकिंग चेक बुक जैसी कई सारी फैसिलिटी का उपयोग भी किया जा सकता है.

11. डिजिटल बैंक का उपयोग करके आप पर्सनल लोन एजुकेशन लोन होम लोन जैसी कई सारी सुविधाओं का लाभ सिर्फ एक क्लिक में ले सकते हैं.

12. डिजिटल बैंक में खाता खोलने पर आपको बैंक में कुछ पैसे मेंटेन करने होते हैं.

डिजिटल नियो बैंकिंग की विशेषताएं (Neo Banking Features)

नियो बैंकिंग के आ जाने से बैंकिंग सिस्टम पूरी तरीके से चेंज हो चुका है. अभी हम आपको नियो बैंकिंग में मिलने वाले खास सुविधाओं के बारे में जानकारी देंगे जिन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं

1. Neo bank लोगों की जरूरतों को देखते हुए मार्केट में लॉन्च किए जाते हैं अगर कोई व्यक्ति माइनर है तो ऐसे में माइनर को मिलने वाली सभी सुविधाएं मिलेगी.

2. Neo bank ऑनलाइन पर्सनल ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं प्रदान करते हैं.

3. यह बैंक एआई बेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बेहतरीन से बेहतरीन सुविधाएं प्रदान करते हैं.

4. Neo banking अपनी सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए समय समय पर काम करते रहते हैं.

5. Neo bank सभी कस्टमरों को Zero Balance Account ओपन करने की सुविधा देते हैं. यहां पर किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं पड़ती.

6. Neo bank की मदद से ऑनलाइन रिचार्ज बिल पेमेंट फास्टैग रिचार्ज पर्सनल लोन पर जमा करने ईएमआई को भरने इत्यादि जमा करने की सुविधा मिल जाती है.

7. Neo bank यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस के साथ आते हैं.

8. नियो बैंक अपने सभी सुविधाएं ऑनलाइन प्रदान करते हैं जो लोग ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं वह इन बैंकों का यूज कर सकते हैं.

नियोबैंक पैसा कैसे बनाते हैं (NeoBank Paise Kaise Kamate Hai)

Neobanks पारंपरिक बैंकों की तुलना में बहुत सस्ते होते हैं. यह बैंक आपको जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा देते हैं. जहां पर यदि कोई कस्टमर डेबिट कार्ड लेता है तो वहां पर उन्हें सीधा सीधा पैसा मिलता है.

इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति अपना सैलेरी अकाउंट ओपन करवाता है और उस अकाउंट में मेंटेन बैलेंस नहीं रख पाता तब भी इन्हें काफी बढ़िया मुनाफा होता है.

neo bank paisa kaise banate hain

नियो बैंकिंग कई सारी ब्रांड प्रमोशन के माध्यम से पैसे कमाते हैं, इसके अलावा अपनी फाइनेंस सेवाओं के लिए भी यह बहुत ज्यादा पैसा कमा लेते हैं.

नियो बैंक सेवाओं का भुगतान, जमा के लिए ब्याज, क्रेडिट और क्रेडिट या डेबिट कार्ड लेनदेन करने पर पैसे कमाते हैं.

अमेरिका में एक लोकप्रिय नियोबैंक, अपने ग्राहकों द्वारा प्रत्येक डेबिट कार्ड लेनदेन के लिए 1.5% शुल्क लेता है.

नियो बैंक डिजिटल बैंकों से कैसे अलग है?

➡️ नियो बैंक और डिजिटल बैंक दो अलग-अलग अलग-अलग होते हैं, हालांकि दोनों के पास एक जैसी सेवाएं होती है.

➡️डिजिटल बैंक पारंपरिक बैंकों का एक विस्तार हैं, जबकि नियोबैंक अपने विशेष रूप से ऑनलाइन सुविधाएं प्रदान करते हैं.

➡️ वे पारंपरिक बैंकों का भी समर्थन करते हैं जिनकी पर्याप्त डिजिटल सेवाओं की पेशकश करके ऑनलाइन उपस्थिति नहीं है.

Conclusion

यहां पर हमने आपको Digital Bank vs Neo Bank के बारे में जानकारी दी है. इसके अलावा यहां पर आपको नियो बैंकिंग और डिजिटल बैंकिंग में मिलने वाले सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी है.

यह जानकारी पढ़कर आप आसानी से इन दोनों में डिफरेंस पता कर सकते हैं उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद हेल्पफुल रही होगी अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो नीचे कमेंट करें.

माई नियो बैंक पोर्टलविजिट करे
टेलीग्राम पर फॉलो करेफॉलो

Leave a Comment