नियोबैंक एक ऐसा बैंक होता है जिसकी फिजिकल कोई ब्रांच नहीं होती. फिजिकल ब्रांच ना होने के बावजूद यह बैंक अपने मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से सभी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करता है. यह बैंक खास तौर पर अपने जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा देने के लिए जाने जाते हैं.
हाल ही में बैंकिंग सिस्टम पूरी तरीके से बदल चुका है पहले हमें अपना सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए बैंक में जाना पड़ता था और वहां पर अकाउंट ओपनिंग करने में ही हमारा 3 से 4 दिनों का टाइम लग जाता था लेकिन आज के समय में ऐसा कुछ भी नहीं है.
अब आप मात्र 5 मिनट में ही घर बैठे अपना सेविंग अकाउंट वीडियो केवाईसी के माध्यम से ओपन कर सकते हैं. यदि आप तुरंत बैंक अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप Neo Bank की ओर जा सकते हैं.
यह बैंक आपको डेबिट कार्ड, वेलकम किट के साथ मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं. Neo bank पुराने बैंकों के साथ पार्टनरशिप कर के काम करते हैं. इन बैंकों की कोई फिजिकल ब्रांच ना होने के बावजूद यह काफी बढ़िया सुविधाएं दे देते हैं.
इस आर्टिकल में जानेंगे नियो बैंक क्या होता है,नियो बैंक कैसे काम करता है, भारत में मौजूद कितने नियों बैंक है, इन बैंक में सेविंग अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है कंप्लीट यहां पर मिलेगी.
विषय सूचि
- 1 नियो बैंक क्या है?
- 2 नियोबैंक का भविष्य कैसा है?
- 3 नियो बैंक का उद्देश्य
- 4 नियो बैंकिंग क्या है?
- 5 नियो बैंकिंग किसे कहते हैं?
- 6 Neo Bank Details in Hindi
- 7 नियो बैंकिंग प्रणाली कैसे काम करती है?
- 8 नियो बैंक क्यों चुने?
- 9 नियो बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या लगता है?
- 10 नियो बैंक अकाउंट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
- 11 Neo Bank Account Types
- 12 नियो बैंक में खाता कैसे खोलें?
- 13 Top 25 Neo bank in india
- 14 NEO Bank के फायदे | Benefits Of Neo Banks
- 15 Neo Bank के नुकसान | Disadvantage of Neo Banks
- 16 सारांश :
- 17 अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
- 18 क्या नियो बैंक सुरक्षित है?
- 19 नियो बैंक पर क्या विश्वास किया जा सकता है?
- 20 नियो बैंक में कितने रुपए से खाता खुलता है?
- 21 नियो बैंक में खाता खोलने पर क्या क्या मिलता है ?
- 22 नियो बैंक में खाता कैसे खोला जा सकता है?
- 23 नियो बैंक कैसा बैंक है ?
- 24 अगर मेरी उम्र 18 वर्ष से कम है, क्या मैं अपना खाता बैंक में खोल सकता हूं?
- 25 नियो बैंक में डेबिट कार्ड का क्या चार्ज लगता है?
- 26 निष्कर्ष
नियो बैंक क्या है?
नियो बैंक एक ऑनलाइन बैंक होता है जिसे डिजिटल बैंक, वर्चुअल बैंक, इंटरनेट ओन्ली बैंक के नाम से भी जाना जाता है. यह बैंक विशेष तौर से अपनी सुविधाएं ऑनलाइन ही प्रदान करता है. अकाउंट ओपनिंग करने से लेकर बैंक खाते से पैसे निकलवाने के लिए आप ऑनलाइन इसकी एप्लीकेशन का उपयोग करते हैं. ये बैंक एआई बेस्ड टेक्नोलॉजी पर आधारित होते हैं जिनकी सहायता से अत्याधुनिक वित्तीय सेवाओं और सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है.

नियो बैंक को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा रेगुलेट तो नहीं किया जाता, लेकिन भारत के कुछ विशेष बैंक जैसे कोटक महिंद्रा बैंक ,आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक, इक्विटास बैंक, एचडीएफसी बैंक, आरबीएल बैंक, एक्सिस बैंक इत्यादि अन्य बैंकिंग भागीदार होते हैं जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करते हैं और आरबीआई से लाइसेंस प्राप्त भी होते हैं. नियो बैंक इन बैंकों के साथ पार्टनरशिप कर के काम करते हैं.
नियोबैंक का भविष्य कैसा है?
2020 के बाद से नियो बैंकिंग सिस्टम ने देश में एक उछाल ला दिया है. यह बैंकिंग सिस्टम इतना आधुनिक है कि यहां पर आपको सभी बैंकिंग सुविधाएं ऑनलाइन ही मिल जाती है. नियो बैंक बैंकिंग सिस्टम को अत्यधिक सरल और सुविधाजनक बनाने में मदद करता है.
अब आप बिना बैंकों के चक्कर काटे लंबी-लंबी लाइनों में खड़ा होने के झंझट से बचने के लिए सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड से ऑनलाइन ही अपने मोबाइल से Neobank में खाता खोल सकते हैं.
नियो बैंकिंग मार्केट वैल्यू की एक रिपोर्ट के अनुसार 2021 में 47.39 billion-dollar का था. 2022 से 2030 तक चक्रवर्ती वार्षिक दर से बढ़ने पर यह मार्केट 53.4 प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है.
आने वाले कुछ सालों में यह बैंकिंग सिस्टम विश्वसनीय और सुरक्षित होने वाला है. इस बैंक में कई सारे बैंक भागीदारी होकर अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. भविष्य में नियो बैंक का तेजी से बढ़ते हुए नजर आने वाले हैं.
नियो बैंक का उद्देश्य
नियोबैंकिंग का प्राथमिक उद्देश्य अर्थव्यवस्था में कम लागत पर फिनटेक और एआई के माध्यम से अत्याधुनिक वित्तीय सेवाएं और सुविधाएं प्रदान करना है. यह बैंक आसान प्रक्रिया से बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करने के लिए काफी ज्यादा जाने जाते हैं.
नियो बैंकिंग क्या है?
नियो बैंकिंग एक ऐसी बैंकिंग सेवा है जो फाइनेंस सर्विस के लिए अन्य बैंक की मदद लेता है. यह बैंकिंग सर्विस खासतौर पर टेक्नोलॉजी प्रेमी कस्टमर को आकर्षित करती है.नियो बैंक केवल ऑनलाइन मौजूद होते हैं.
नियोबैंकिंग में मोबाइल एप्लीकेशन पर अधिक फोकस किया जाता है ताकि कस्टमर को हर वह सुविधा एक ही मोबाइल एप्लीकेशन में मिल जाए जिसका इस्तेमाल वह अन्य बैंकिंग मोबाइल एप्लीकेशन में करते हैं.
नियोबैंकिंग का इस्तेमाल करके रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन बैंक खाता खोलने, म्यूच्यूअल फंड्स इन्वेस्टमेंट करने, फिक्स्ड डिपॉजिट,फ्री डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने जैसी इत्यादि अन्य सेवाओं का लाभ ले सकते हैं.

यह बैंकिंग प्रणाली पारंपरिक बैंकों के मुकाबले बेहतर सुविधाएं प्रदान करते हैं जो कि 24 घंटे उपलब्ध होती है.
Neo Banking के द्वारा एक नए फिनटेक स्टार्टअप की शुरुआत होती है आने वाले कुछ सालों में यह प्रणाली हर बैंक अपनाने वाले हैं. वर्तमान समय में कोटक महिंद्रा बैंक अपने 811 Zero Balance Account मैं इस प्रणाली का उपयोग कर रहा है.
नियो बैंकिंग किसे कहते हैं?
नियो बैंकिंग एक तरह की ऑनलाइन बैंकिंग होती है जिसका उपयोग आप एक मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से करते हैं.नियो बैंकिंग आपको हर वह सुविधा प्रदान करता है जो आपको पारंपरिक बैंक उपलब्ध कराते है.
Neo Bank Details in Hindi
दोस्तों अभी तक हमने आपको न्यू बैंक क्या होता है, न्यू बैंक का भविष्य क्या है के बारे में जानकारी दी है.अभी हम आपको नियो बैंकिंग प्रणाली कैसे काम करती है और आपको नियो बैंक को क्यों चुनना चाहिए इसके बारे में नीचे बताने वाले हैं.
Bank name | Neo Bank |
Bank type | Online bank |
Partner Bank | Kotak, Equitas, Rbl, Federal Bank, Icici Bank, Hdfc Bank Etc. |
Account opening process | Online mobile application based |
नियो बैंकिंग प्रणाली कैसे काम करती है?
हाल ही के कुछ सालों में डिजिटलाइजेशन इतनी तेजी से हुआ है जो काम को करने में 3 से 4 दिन का समय लगता था अब वह काम 3 से 4 मिनट में कंप्लीट हो जाता है जैसे कि अगर पहले अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाना होता था तो लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता था और फिर कहीं नंबर आने के बाद एक सेविंग अकाउंट ओपन करवाने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होता था.
इस एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी को भरने में ही बहुत ज्यादा समय लग जाता था कई बार तो कुछ गलतियां भी हो जाती थी लेकिन टेक्नोलॉजी के बढ़ते विस्तार से अब आप सभी बैंकों के बैंकिंग खाते ऑनलाइन ही अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की सहायता से मात्र 5 मिनट में ओपन कर सकते हैं.

कुछ बैंक तो आपको एडवांस सुविधाएं भी देते हैं जिनमें Neo Banks सबसे आगे आते हैं.
इन बैंकों को वैसे तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से मान्यता नहीं मिली होती लेकिन यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित होते हैं क्योंकि यह बैंक कुछ बैंकों के साथ पार्टनरशिप कर के सेविंग अकाउंट ओपनिंग करने की सुविधा देते हैं और जो बैंक इन बैंकों से पार्टनरशिप होते हैं वह बैंक पूरी तरीके से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन को फॉलो करते हैं और आरबीआई से रेगुलेटेड होते हैं.
भारत में मौजूद कुछ Neo Banks को आरबीआई से भी मान्यता मिली हुई है जैसे Kotak 811, Paytm Bank, Fino Bank, इत्यादि अन्य. इसके अलावा नियो बैंकों को Pci Dss Company, Dicgc, Visa, Npci, के द्वारा भी अप्रूवल मिला होता है यह बैंक पूरी तरीके से सुरक्षित होते हैं.
नियो बैंक कई सारे बैंकों के साथ जुड़कर अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करते हैं, इस प्रकार से ही यह बैंक बैंकिंग सिस्टम को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
नियो बैंक क्यों चुने?
वर्तमान समय में नियों बैंकिंग को चुनने के कई सारे कारण है जिसके बारे में हमने आपको नीचे बताया हुआ है:
Hassle-Free Account Creation
नियों बैंक वर्तमान समय में बिना किसी परेशानी के खाता खोलने की सुविधा देती है, ये बैंक बिना बैंकों के चक्कर काटे, लंबी लंबी लाइनों में खड़े होने से बचाते हैं, आप आसानी से Google Play store पर इन बैंकों की मोबाइल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करके सिर्फ 5 मिनट में अपना खाता खोल सकते हैं.
Seamless International Payments
नियों बैंक के माध्यम से बिना किसी परेशानी के इंटरनेशनल पेमेंट की जा सकती है. इसके अलावा आप अपने बैंक खाते में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब ,ब्लॉगिंग का पैसा भी अपने बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं. नियों बैंक आपको इंटरनेशनल पेमेंट एक्सेप्ट करने की सुविधा देते हैं. आप बिना रुकावट के अंतरराष्ट्रीय पेमेंट कर सकते हैं.
User-Friendly Interface
नियों बैंक अपनी एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत फ्रेंडली रखते हैं ताकि हर व्यक्ति मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से ही बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं यह बैंक आपको आसानी से बैंकिंग सुविधाओं को समझने का मौका देते हैं.
Smart Reporting
वर्तमान समय में कुछ Neobanks आपको स्मार्ट रिपोर्ट की व्यवस्था बनाने में भी मदद करते हैं जहां पर आपको सभी बैंकों के अकाउंट एक ही मोबाइल एप्लीकेशन में दिख जाते हैं और आपको पता चल जाता है आपके सभी बैंकों में कितने पैसे मौजूद है.
न्यू बैंकिंग का इस्तेमाल करके आप आसानी से सिर्फ एक क्लिक में अपनी फाइनेंस रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपना क्रेडिट स्कोर भी चेक कर पाएंगे.
Notification Bill Payment
नियो बैंक एआई बेस्ड टेक्नोलॉजी आधारित होते हैं यदि आप इन बैंकों का इस्तेमाल करके अपना इलेक्ट्रिसिटी बिल, क्रेडिट कार्ड बिल ,डीटीएच बिल, फास्टैग रिचार्ज ,मोबाइल बिल इत्यादि अन्य जमा करते हैं तो यह बैंक आपको बिल पेमेंट की Due date से पहले ही नोटिफिकेशन भेज देते हैं ताकि आप का बिल पेंडिंग ना रहे. नियो बैंक अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ काम करते हैं.
Advanced Security Level
Neo Bank की कोई भी फिजिकल ब्रांच ना होने के कारण यह बैंक आपको एडवांस सिक्योरिटी प्रदान करते हैं, जहां पर यह बैंक एआई बेस्ड टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर किसी भी तरह के फ्रॉड होने से बचाते हैं.
Supporting Clients
न्यू बैंक आपको काफी बढ़िया कस्टमर सपोर्ट प्रदान करते हैं अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो आप तुरंत अपने कस्टमर सपोर्ट नंबर पर कॉल करके अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
अगर फिर भी आपकी कोई समस्या रह जाती है तो आप ईमेल भी कर सकते हैं यहां पर सपोर्ट सिस्टम काफी बढ़िया होता है. कस्टमर केयर सपोर्ट 24/7 उपलब्ध रहती है.
नियो बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए क्या-क्या लगता है?
नियो बैंक में जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में आधार कार्ड पैन कार्ड होना जरूरी है इसके अलावा आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए इन तीनों डॉक्यूमेंट की सहायता से ही आप अपना सेविंग अकाउंट घर बैठे ओपन कर पाएंगे.
Sr no. | Neo Bank Required Documents |
1 | Aadhar card |
2 | Pan card |
3 | Aadhar link mobile number |
नियो बैंक अकाउंट एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
नियो बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए निम्नलिखित नियम और शर्तें पालन करनी होती है जो कि इस प्रकार है :

1. सबसे पहले तो आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए.
2. आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
3. कुछ बैंक आपको Minor Saving Account ओपन करने की सुविधा भी देते हैं जहां पर आप की उम्र 10 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
4. आपके पास में आधार लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए.
5. आपके पास में इंटरनेट कनेक्शन और एक स्मार्टफोन होना चाहिए.
6. आपके पास में केवाईसी डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड और पैन कार्ड ओरिजिनल होने चाहिए.
7. वीडियो केवाईसी करने के लिए आपको वाइट पेपर और काले और नीले पैन की आवश्यकता पड़ेगी .
8. बस इन टर्म्स ऑफ कंडीशन को फॉलो करके आप Neo bank Digital Savings Account ओपन कर सकते हैं.
Neo Bank Account Types
वर्तमान समय में कई सारे नियो बैंक मार्केट में मौजूद है जो आपको कई तरह के अकाउंट ओपन करने की सुविधा देते हैं.अभी हम आपको नियो बैंक में कितने तरह का अकाउंट ओपन किया जा सकता है यह बताएंगे जिसके बारे में आप नीचे पढ़ेंगे.
Minor saving account : वर्तमान समय में नियो बैंक आपको माइनर से भी अकाउंट ओपन करने की सुविधा देते हैं जहां पर कुछ बैंक 10 वर्ष से अधिक के किशोर अवस्था वाले स्टूडेंट को सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देते हैं.
इन बैंक अकाउंट में आपको डेबिट कार्ड, यूपीआई पेमेंट, क्यूआर कोड जैसी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाती है इसके अलावा यहां पर ₹2000 से लेकर ₹5000 तक क्रेडिट लिमिट दी जाती है.
यह अकाउंट खास तौर पर स्टूडेंट की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किए गए हैं.अभी आप Fampay, Akudo,Walrus,Y Pay App,Junio
इत्यादि अन्य से माइनर सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.
Sr no. | Neo banks for Teenagers in India |
1 | Akudo, |
2 | Fampay, |
3 | Walrus, |
4 | Y Pay App, |
5 | Junio. |
Digital savings account : नियो बैंक की सहायता से आप अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं यहां पर आपको यूपीआई फंड ट्रांसफर करने रिचार्ज बिल पेमेंट इन्वेस्टमेंट म्युचुअल फंड फिक्स्ड डिपॉजिट इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं देखने को मिल जाती है अब अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट Kotak 811, Jupiter Money, Fi Money, Au 0101 App , icici pocket इत्यादि अन्य एप्लीकेशन से ओपन कर सकते हैं.
Digital salary Account : आवेदक की जरूरतों को देखते हुए Neobank डिजिटल सैलरी अकाउंट ओपन करने की भी सुविधा देते हैं अगर आप की मासिक आय ₹40000 से अधिक है तो ऐसे में आप अपना एक जीरो बैलेंस सैलरी अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं सैलरी अकाउंट ओपन करने के लिए आप कोटक इंडसइंड जुपिटर मनी फेडरल बैंक इत्यादि अन्य की ओर जा सकते हैं.
नियो बैंक में खाता कैसे खोलें?
न्यू बैंक में खाता खोलना बेहद आसान है खाता खोलने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से Kotak 811, Jupiter Money, Fi Money, Au 0101 इत्यादि अन्य एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आप नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर सकते हैं:

Step 1. न्यू बैंक में डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करने के लिए आपको Neo Bank कि एक एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा.
Step 2. इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर और पैन कार्ड नंबर सबमिट करना होगा.
Step 3. सभी जानकारी वेरीफाई करने के बाद आपको अकाउंट की केवाईसी करनी होगी .
Step 4. केवाईसी कंपलीट होने के बाद आपके घर पर डेबिट कार्ड और वेलकम किट भेज दी जाती है.
Step 5. इसके बाद आप एक बैंक खाते का उपयोग कर सकते हैं.
Top 25 Neo bank in india
अगर आप अपना एक जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप नियो बैंक की ओर जा सकते हैं यहां पर हमने 20 नियो बैंक की लिस्ट प्रदान की है जिन्हें आप आसानी से आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से ओपन कर सकते हैं .
Sr No. | App name | Google play rating |
1 | Akudo | 4.3/5 |
2 | Chqbook | 4.6/5 |
3 | Digibank | 4.1/5 |
4 | FamPay | 4.1/5 |
5 | FI Money | 4.5/5 |
6 | Finin | 2.8/5 |
7 | Freo save | 4.4/5 |
8 | InstantPay | 4.2/5 |
9 | Jupiter | 4.5/5 |
10 | Mahila Money | 4.4/5 |
11 | Mool | 2.8/5 |
12 | Niyox | 4.5/5 |
13 | OneCard | 4.4/5 |
14 | Open Money | 3.3/5 |
15 | Omni Card | 4.2/5 |
16 | Paytm Bank | 4.6/5 |
17 | Piggy Neobank | 4.5/5 |
18 | RazorpayX | 4.0/5 |
19 | Uni Card | 4.5/5 |
20 | Walrus | 4.0/5 |
21 | ZikZuk | 4.8/5 |
22 | Zolve | 4.3/5 |
23 | Kotak 811 | 3.9/5 |
24 | Au 0101 | 4.6/5 |
25 | icici pocket | 3.6/5 |
26 | Fino bank | 4.1/5 |
27 | Junio | 4.0/5 |
28 | Bnc Digital bank | 4.5/5 |
29 | Niyo | 4.4 |
30 | my jio app | 4.3 |
31 | Airtel thanks app | 4.3 |
नोट : जब भी आप अपना न्यू बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करें तो वहां पर पार्टनरशिप बैंक और गूगल प्ले स्टोर पर उस एप्लीकेशन को कैसे Review and rating मिली है यह अवश्य चेक कर लें तभी आप अपना अकाउंट ओपन करें.
यदि कोई अनजान एप्लीकेशन देखने को मिले तो ऐसी एप्लीकेशन अपना अकाउंट ओपन ना करें.
NEO Bank के फायदे | Benefits Of Neo Banks
Neo bank अपनी सुविधाओं के लिए सबसे अधिक पॉपुलर है अभी हम आपको नियो बैंक में मिलने वाले सभी उन बेनिफिट्स के बारे में बताएंगे जिनका लाभ आप ले पाएंगे
1️⃣ सबसे पहला बेनिफिट तो यह है कि नियो बैंक में सेविंग अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस बहुत सरल है. अकाउंट ओपनिंग करते समय बहुत कम देखने को मिल जाता है. आप अपना मात्र 5 मिनट में से भी अकाउंट ओपन कर पाएंगे.
2️⃣ Neo Bank बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर किसी भी तरह के से बैंकों के चक्कर नहीं काटने पड़ते और ना ही लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है. यहां पर प्रोसेस पेपरलेस है यह बैंक आपको बिना फिजिकल डॉक्यूमेंट जमा किए अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जो सबसे बड़ा इस बैंक का बेनिफिट है.

3️⃣ Neo Bank का कस्टमर सपोर्ट काफी बढ़िया देखने को मिल जाता है अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आ रही है तो आप सीधे इस बैंक के कस्टमर केयर से बात कर सकते हैं. आपको किसी भी तरीके से पारंपरिक बैंकों की तरह ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं पड़ती सारा काम ऑनलाइन ही आपके मोबाइल से हो जाता है.
4️⃣ Neo Bank सेविंग अकाउंट ओपन करने के तुरंत बाद आप ट्रांजैक्शन कर सकते हैं , यह बैंक तुरंत एक्टिवेट कर दिए जाते हैं.
5️⃣ Neo Bank कि एक मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप सभी फाइनैंशल ट्रांजैक्शन कर सकते हैं.
6️⃣ आपको इन बैंकों की मोबाइल एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस बहुत ही यूजर फ्रेंडली देखने को मिल जाता है.अगर कोई अनपढ़ व्यक्ति भी है वह भी आसानी से बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले पाएगा.
7️⃣ Neo Bank आपको जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा देती है जहां पर आपको किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं होती.
8️⃣ Neo Bank बैंक में मिलने वाली सभी सेवाएं काफी फास्ट और सुविधाजनक होती है.
9️⃣ Neo Bank लोगों की आवश्यकताओं को देखते हुए डिजाइन के जाते हैं अगर व्यक्ति माइनर है तो वह अपना Minor Saving Account ओपन करवा सकता है. इसके अलावा यदि व्यक्ति जॉब करता है तो वह अपना सैलरी से अकाउंट ओपन करवा सकता है.
दोस्तों वैसे तो नियो बैंक बहुत सारे बेनिफिट और फीचर के साथ आता है जिसके बारे में बताना पॉसिबल नहीं है. बाकी कई सारे और बेनिफिट है जिसके बारे में हम आपको नेक्स्ट पोस्ट में जानकारी देंगे.
Neo Bank के नुकसान | Disadvantage of Neo Banks
Neo Bank में मिलने वाले फायदों के साथ कुछ नुकसान भी है.अगर आप अपना नियो बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन कर रहे हैं तो इसके बारे में भी आपको पता कर लेना चाहिए.
1️⃣ Neo Bank मैं कई बार तकनीकी सुधार के कारण सर्वर डाउन की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसके चलते आप बैंकिंग सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे.
2️⃣ अगर आप ऐसी लोकेशन पर रहते हैं जहां पर इंटरनेट मौजूद नहीं है तो आप अपना बैंकिंग अकाउंट नहीं ओपन कर पाएंगे कुछ लिमिटेड लोकेशन पर यह समस्या देखने को मिल सकती है.
3️⃣ नियो बैंक में साइबर सिक्योरिटी का भी खतरा बना रहता है, जिसके चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
4️⃣ कोई फिजिकल ब्रांच ना होने की स्थिति में लोगों को अपनी बात को customer support को समझाने में समय लग सकता है.किसी प्रकार की समस्या आने पर अत्यधिक समय लगने की आशंका होती है.
दोस्तों ; यह कुछ नुकसान हो सकते हैं नियो बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने पर ,बाकी यह सभी हर बैंकों पर लागू होता है.
सारांश :
What Is Neo Bank, how Neo Bank Works, how To Open Savings Account in New Bank. इसके बारे में हमने आपको कंप्लीट स्टेप बाय स्टेप जानकारी दी है.अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को कंप्लीट पढ़ सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या नियो बैंक सुरक्षित है?
जी हां, नियो बैंक सुरक्षित होते हैं क्योंकि ये बैंक पारंपरिक बैंकों के साथ पार्टनरशिप करके अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करते हैं, जिन्हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लाइसेंस प्राप्त होता है.
नियो बैंक पर क्या विश्वास किया जा सकता है?
नियो बैंक पर विश्वास कर सकते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में देश का चौथे नंबर का बैंक कोटक महिंद्रा बैंक अपनी जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधाएं Kotak 811 Neo banking सिस्टम के माध्यम से ही दे रहा है.
नियो बैंक में कितने रुपए से खाता खुलता है?
NEO BANK बैंक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जहां पर किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की आवश्यकता नहीं है.
नियो बैंक में खाता खोलने पर क्या क्या मिलता है ?
Neo bank बैंक में खाता खोलने पर मोबाइल बैंकिंग इंटरनेट बैंकिंग और डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाती है.
नियो बैंक में खाता कैसे खोला जा सकता है?
Neo bank में खाता खोलने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से Fi Money, Jupiter Money, Kotak 811, airtel app का इस्तेमाल कर सकते हैं.
नियो बैंक कैसा बैंक है ?
Neo bank एक ऑनलाइन बैंक है जिसे challenger bank के नाम से भी जाना जाता है. यह बैंक कंपनी ऑनलाइन सेवाएं मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से प्रदान करता है.
अगर मेरी उम्र 18 वर्ष से कम है, क्या मैं अपना खाता बैंक में खोल सकता हूं?
जी हां, आप नियो बैंक में अपना डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन कर सकते हैं.अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से भी कम है. वर्तमान समय में Akudo, Fampay, Walrus,Junio इत्यादि ऐप से आप यह कर सकते हैं.
नियो बैंक में डेबिट कार्ड का क्या चार्ज लगता है?
Neo bank बिना किसी चार्ज के डेबिट कार्ड प्रदान करते हैं.
निष्कर्ष
दोस्तों हाल ही में मैंने अपना Jupiter Money मैं सेविंग अकाउंट ओपन किया था यहां पर मुझे एक जीरो बैलेंस अकाउंट मिला इसके अलावा इस एप्लीकेशन का यूजर इंटरफेस काफी बढ़िया लगा यह एप्लीकेशन एक Neo bank की श्रेणी में ही आती है.
अगर आप अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो ऐसे में आप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद neo bank app को इंस्टॉल करके कर सकते हैं.
यहां पर किसी भी तरह का प्रमोशन नहीं किया जा रहा है यहां पर सिर्फ आपको जानकारी दी जा रही है कि Neo bank क्या होता है.
यहां पर दी गई जानकारी आपको बहुत ज्यादा रिसर्च करने के बाद दी गई है इसलिए इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें.
उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी अगर आपके मन में किसी भी तरह का सवाल आ रहा है तो नीचे कमेंट करें अगर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं नियो बैंक के रिलेटेड तो भी आप कमेंट करें. दोस्तों मिलते हैं इसी तरह की एक न्यू जानकारी के साथ तब तक के लिए बाय बाय!
Thanks for reaching my article.