तेजी से बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी ने बैंकिंग सिस्टम को पूरी तरीके से चेंज कर दिया है वर्तमान समय में मार्केट में कई सारे Neo Banks मौजूद है जो आपको सिर्फ 5 मिनट में आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से बिना ब्रांच जाए सेविंग अकाउंट के साथ वर्चुअल डेबिट कार्ड और फिजिकल डेबिट कार्ड की सुविधा प्रदान करते हैं.
दोस्तों इस आर्टिकल में मैं आपको भारत में मौजूद सबसे बेस्ट Neobank के बारे में जानकारी देने वाला हूं. इन बैंकों को कई सारे बैंकों के साथ पार्टनरशिप करके लॉन्च किया जाता है. हालांकि, इन बैंकों की कोई फिजिकल ब्रांच नहीं होती लेकिन अगर आपको किसी भी तरह की समस्या आती है तो यहां पर आपको कस्टमर सपोर्ट और ईमेल सपोर्ट 24/7 देखने को मिल जाता है.
यहां पर आपको जानकारी मिलेगी Top 10 Neo Banks in India, भारत में मौजूद सबसे बढ़िया बैंक कौन से है और इन बैंकों में आपको क्या-क्या सुविधाएं मिलेगी . इसके अलावा सबसे अच्छा नियो बैंक कौन सा है ,सबसे सुरक्षित नियो बैंक कौन सा है, नियो बैंक में खाता खुलवाना क्या सुरक्षित है इत्यादि अन्य जानकारी दी जाएगी.
Neobanks आमतौर पर ट्रेडिशनल बैंकों के समान अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करते हैं. ये बैंक पूरी तरह से डिजिटल होते हैं और अपनी फाइनेंस सेवाएं Mobile Applications और Website के माध्यम से प्रदान करते हैं. इन बैंकों की कोई फिजिकल ब्रांच नहीं होती फिर भी यह
भारत में शीर्ष नियोबैंक की देश भर में कोई भौतिक उपस्थिति नहीं है और केवल आभासी नेटवर्क के माध्यम से काम करते हैं।

चूंकि भारत में नियोबैंक प्रमुख रूप से प्रौद्योगिकी आधारित हैं, इसलिए उनकी लोकप्रियता आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बेहतर उपयोग और व्यक्तिगत सेवाओं की अधिकता के कारण बढ़ रही है, जिसमें पारंपरिक बैंकिंग प्रणाली का अभी भी अभाव है। हालांकि, जब ग्राहकों को आमने-सामने बातचीत के माध्यम से अपने बैंकिंग कर्मियों को जानने की बात आती है, तो पारंपरिक बैंक अपने आभासी समकक्षों पर वर्चस्व का आनंद लेते हैं।
विषय सूचि
- 1 Top 10 Neo Banks in India
- 2 1. Kotak811 Neobank
- 3 2. Sbi Yono App Neobank
- 4 3. Razorpay Neobank
- 5 4. Instapay Neobank
- 6 5. Open Money Neobank
- 7 6. Niyo Neobank
- 8 7. Jupiter Neobank
- 9 8. Fi Money Neobank
- 10 9. Zik Zuk Neobank
- 11 10. Finin Neobank
- 12 FaQs : Neobanks in India
- 13 What Are the Top Neobanks in India?
- 14 What Is Neo Banking in India?
- 15 What Is the Future of Neobanks in India?
- 16 क्या भारत में नियोबैंकिंग एक नई बैंकिंग प्रणाली है?
- 17 Is Neobank Legal in India?
- 18 Which Is the Best Neobank in India?
- 19 Conclusion
Top 10 Neo Banks in India
Neobank बैंकिंग सिस्टम के आ जाने से फिनटेक कंपनी में बहुत ज्यादा इजाफा हुआ है. हाल के कुछ सालों में नियो बैंक ने बैंकिंग सिस्टम में काफी अधिक रूचि दिखाई है जिसके चलते बैंकिंग सिस्टम पूरी तरीके से चेंज हो चुका है यहां पर मैं आपको भारत में मौजूद 10 सर्वश्रेष्ठ Neobank की लिस्ट के बारे में जानकारी देने वाला हूं. इसके बारे में आप नीचे पढ़ सकते हैं.
#Top 10 Neo Bank List Bank No 1 |
Bank Name: Kotak811 Neobank |
Founder: Uday Kotak |
Founding Year: 2016 |
#Top 10 Neo Bank List Bank No 2 |
Bank Name: Sbi Yono Bank |
Founder: Sbi Bank |
Founding Year: 2017 |
#Top 10 Neo Bank List Bank No 3 |
Bank Name: Razorpay |
Founder: Harsheel Mathur |
Founding Year: 2013 |
#Top 10 Neo Bank List Bank No 4 |
Bank Name: Instapay |
Founder: Shailendra Agarwal |
Founding Year: 2013 |
#Top 10 Neo Bank List Bank No 5 |
Bank Name: Open Money |
Founder: Mabel Chacko, Ajeesh Achuthan |
Founding Year: 2017 |
#Top 10 Neo Bank List Bank No 6 |
Bank Name: Niyo |
Founder: Vinay Bagri |
Founding Year: 2016 |
#Top 10 Neo Bank List Bank No 7 |
Bank Name: Jupiter |
Founder: Jitendra Gupta |
Founding Year: 2019 |
#Top 10 Neo Bank List Bank No 8 |
Bank Name: Fi Money |
Founder: Sumit Gwalani, Sujith Narayanan |
Founding Year: 2019 |
#Top 10 Neo Bank List Bank No 9 |
Bank Name: Finin |
Founder: Sudheer Maram, Suman Gandham |
Founding Year: 2019 |
#Top 10 Neo Bank List Bank No 10 |
Bank Name: Zik Zuk |
Founder: Raj N |
Founding Year: 2020 |

1. Kotak811 Neobank
कोटक महिंद्रा बैंक ने लोगों की जरूरतों को देखते हुए अपने Kotak811 Neobank को 2021 में लॉन्च किया है इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपना एक जीरो बैलेंस अकाउंट घर बैठे वीडियो केवाईसी के माध्यम से सिर्फ 3 मिनट में ओपन कर सकते हैं.
अकाउंट ओपन करने के लिए आपके पास में ओरिजिनल आधार कार्ड को पैन कार्ड होना जरूरी है कोटक 811 डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन होने के बाद आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड और जीरो बैलेंस अकाउंट की सुविधा मिल जाती है.
अगर कस्टमर चाहे तो अपना फिजिकल डेबिट कार्ड भी मंगवा सकता है इसके अलावा इस बैंक खाते का उपयोग रेगुलर उपयोग में रिचार्ज बिल पेमेंट यूपीआई ट्रांजैक्शन करने जैसी सुविधाओं के साथ किया जा सकता है.
यह बैंक सबसे अधिक ज्यादा पॉपुलर है वर्तमान समय में कोटक 811 मोबाइल एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 5000000 से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है और इसे रेटिंग 4.2 की मिली हुई है.
2. Sbi Yono App Neobank
एसबीआई बैंक भारत का पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है यह बैंक Sbiyono App के माध्यम से डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है.यहां पर भी आपको जीरो बैलेंस अकाउंट किस विधा मिल जाती है.
इसके अलावा एसबीआई यूनो एप्लीकेशन का उपयोग करके रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन पेमेंट रिसीव करने, यूपीआई से पेमेंट करने जैसी 100 से भी अधिक सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है.
एसबीआई बैंक इस बैंक खाते को ओपन करने के लिए पेपरलेस प्रोसेस का उपयोग करता है जिसके लिए आपको बैंक में जाने की आवश्यकता नहीं है और आपको कहीं पर भी फिजिकल डॉक्यूमेंट सबमिट करने की भी जरूरत नहीं पड़ती.
वर्तमान समय में Sbi Yono App के 10 करोड से भी अधिक डाउनलोड ऐप और इसे रेटिंग 4.2 की मिली हुई है.
3. Razorpay Neobank
Razorpay को खासतौर पर वेंडर्स के लिए एक Api और डैशबोर्ड पेआउट के रूप में लांच किया गया है.
इस बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग करके आप अपने व्यवसाय के शेड्यूलिंग इनवॉइस
द्वारा अपने पेरोल को ऑटोमेटिक करने के लिए अनुकूलित किया गया है.
यह नियो बैंक व्यवसाय के खर्चों को सीमित करने, ऑटोमेटिक टैक्स रिवेन्यू और इंस्टेंट पर्सनल लोन जैसे सुविधाएं प्रदान करता है.
4. Instapay Neobank
इंस्टापे भारत में सबसे लोकप्रिय नियो बैंक है यह बैंक आपको एक जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जहां पर आपको पैसे का लेन देन करने, खर्चों को ट्रैक करने, पैसा खर्च करने जैसी कई कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है.
इंस्टापे के माध्यम से आप ऑनलाइन शॉपिंग, कैश विड्रोल ,पे लेटर लोन भी ले सकते हैं.
यदि आप इस बैंक के डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो यहां पर आपको 1% कैशबैक ऑफर भी दिया जाता है.
इंस्टा पे के सेविंग अकाउंट में आपको किसी भी तरह का बैलेंस मेंटेन करने की भी आवश्यकता नहीं है.
5. Open Money Neobank
ओपन मनी बैंक ऑल इन वन बैंकिंग सुविधाओं के साथ आता है.यह बैंक बिजनेस बैंकिंग को आसान बनाता है. इस बैंक को विशेष तौर पर छोटे बिजनेसमैन की जरूरतों को देखते हुए डिजाइन किया गया है.
यह बैंक बिना लाभार्थियों की गणना किए व्यवसाय खाते से सीधे भुगतान की अनुमति देता है.
भारत में यह नियो बैंक एक वीज़ा बिजनेस कार्ड के साथ आता है जो बैंकिंग, करंट बिजनेस अकाउंट, पेमेंट गेटवे, जीएसटी कंप्लेंट करने, बैंकों के स्टेटमेंट चेक करने, ऑटोमेटिक फाइनेंस रिपोर्ट तैयार करने,
इंटरनेशनल पेमेंट लेने, बेहतरीन रीवार्ड प्वाइंट प्राप्त करने जैसी कई सारी सुविधाओं के साथ आता है.
वर्तमान समय में इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर पर 100000 से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे रेटिंग 4.2 की मिली हुई है.
6. Niyo Neobank
नियो भारत के सबसे पुराने नियो बैंकों में से एक है. इस बैंक को लगभग 5 साल पहले लॉन्च किया गया था वर्तमान समय में इसके लगभग 2.5 मिलियन से अधिक संतुष्ट कस्टमर है. यह बैंक बैंकिंग सिस्टम को सरल सुरक्षित बनाता है यहां पर आप अपनी डिजिटल सेविंग अकाउंट ओपन करने के साथ-साथ कई सारे बैंकिंग प्रोडक्ट का उपयोग कर सकते हैं.
7. Jupiter Neobank
जुपिटर मनी नियो बैंक को फेडरल बैंक के साथ पार्टनरशिप करके लांच किया गया है. यह बैंक आपको सबसे फास्ट जीरो बैलेंस अकाउंट ओपन करने की सुविधा देता है जहां पर आप को डिजिटल सेविंग अकाउंट के साथ-साथ सैलरी अकाउंट ओपन करने की सुविधा भी मिल जाती है.
इस बैंक में अकाउंट ओपन करने के बाद आप अपने सभी बैंकों को एक ही मोबाइल एप्लीकेशन में ऑपरेट कर सकते हैं
यहां पर आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड के साथ-साथ फिजिकल डेबिट कार्ड भी दिया जाता है.
इसके अलावा यदि आप इस बैंक के डेबिट कार्ड या फिर यूपीआई के माध्यम से पेमेंट करते हैं तो यहां पर आपको एक परसेंट तक का रिकॉर्ड कैशबैक भी दिया जाता है.
जुपिटर मनी ऐप के माध्यम से आप स्मार्ट बैंकिंग का उपयोग कर सकते हैं. यहां पर आपको रिचार्ज ,बिल पेमेंट, म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्टमेंट करने, फिक्स डिपॉजिट करने जैसी कई सारी सुविधाएं मिल जाती है.
यह बैंक आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से सिर्फ 5 मिनट में खाता ओपन कर देता है.
इस बैंक ने सबसे अधिक तेजी से लोकप्रियता भारत में हासिल की है. वर्तमान समय में इस बैंक की मोबाइल एप्लीकेशन को 5000000 से भी अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है और इसे रेटिंग गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की मिली है. इस बैंक को Dicgc और Npci के द्वारा रजिस्टर्ड किया गया है
8. Fi Money Neobank
Fi Money नियो बैंक को फेडरल बैंक के साथ पार्टनरशिप करके लांच किया गया है. यह बैंक आपको 5 मिनट में जीरो बैलेंस अकाउंट सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर डालकर ओपन करने की सुविधा देता है. बैंक अकाउंट ओपन करने के बाद आपको वर्चुअल डेबिट कार्ड तुरंत दे दिया जाता है फिजिकल डेबिट कार्ड आपके दिए गए एड्रेस पर 10 से 15 दिनों बाद भेज दिया जाता है. अगर आप इस बैंक में पैसे रखते हैं तो यहां पर आपको 5.1 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज भी मिलता है यहां पर आपका ₹500000 तक का पैसा हमेशा सुरक्षित रहेगा क्योंकि इस बैंक को इस बैंक को Dicgc और Npci के द्वारा अप्रूव्ड किया गया है.
9. Zik Zuk Neobank
इस बैंक को खासतौर पर छोटे बिजनेसमैन की जरूरतों को देखते हुए डाउनलोड किया गया है यह बैंक अपने कस्टमर को फाउंडर क्रेडिट कार्ड ऑफर करता है इसके अलावा यहां से आप अपनी क्रेडिट कार्ड की स्कोर चेक कर सकते हैं यह बैंक आपको बिजनेस फाइनेंस और बैंकिंग के बारे में बेहतरीन सुविधा प्रदान करता है.
10. Finin Neobank
Finin एक भारत का ऐसा मोबाइल एप्लीकेशन है जिसे एआई बेस्ड टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर डिवेलप किया गया है यह बैंक सबसे कम समय में सेविंग अकाउंट ओपन करने अकाउंट को मैनेज करने अपने खर्चों को मैनेज करने जैसी कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है यह बैंक 2021 में Open Money Neobank के साथ पार्टनरशिप करके लांच किया गया है.
FaQs : Neobanks in India
What Are the Top Neobanks in India?
भारत में सर्वश्रेष्ठ पॉपुलर बैंक जैसे Razor Pay X, Jupiter, Fi Money, and Kotak811, Sbi Yono App इत्यादि अन्य है.
What Is Neo Banking in India?
एक नियोबैंक एक डिजिटल या प्रोग्राम्ड बैंक है जिसका कोई कार्यालय या शाखा नहीं है क्योंकि यह पूरी तरह से ऑनलाइन बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करते हैं. नियो बैंकिंग तकनीकी आधारित ग्राहकों को सभी सुविधाएं एक ही एप्लीकेशन में प्रदान कर देते हैं.
What Is the Future of Neobanks in India?
भारत में नियो बैंकिंग लगातार लोकप्रियता हासिल कर रही है. वर्तमान समय में कई सारे ई-कॉमर्स प्लेटफार्म भी इसी टेक्नोलॉजी का उपयोग कर रहे हैं. आने वाले कुछ सालों में यह बैंकिंग सिस्टम बहुत तेजी से ग्रो करेगा.
क्या भारत में नियोबैंकिंग एक नई बैंकिंग प्रणाली है?
ट्रेडिशनल बैंकिंग प्रणाली की तुलना में, भारत में नियोबैंकिंग एक नई बैंकिंग प्रणाली है यह लोगों की जरूरतों के अनुसार डिवेलप किए जाते हैं और समय-समय पर इनमें नए नए फीचर भी ऐड किए जाते हैं .
Is Neobank Legal in India?
नियो बैंकों रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लाइसेंस प्राप्त नहीं है यह बैंक अन्य बैंकों के साथ पार्टनरशिप करके अपनी फाइनेंस सेवाएं प्रदान करते हैं अगर मार्केट में किसी भी तरह का हलचल होती है तो कहीं ना कहीं इन बैंकों के डूबने का खतरा अधिक रहता है वैसे कुछ Neo Bank को Dicgc के द्वारा अप्रूव्ड किया गया है जहां पर आपका ₹500000 तक का पैसा हमेशा सुरक्षित रहेगा.
Which Is the Best Neobank in India?
भारत में मौजूद सबसे बढ़िया नियो Kotak811, Jupiter Money;fi Money,open Money, Niyo है क्योंकि यह बैंक आपको लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ-साथ समय-समय पर लोगों की जरूरतों के अनुसार नए-नए अपडेट भी देते रहते हैं यह बैंक मोबाइल बैंकिंग डेबिट कार्ड जैसी सुविधाएं भी देते है.
Conclusion
यहां पर जानकारी दी है भारत में मौजूद टॉप 10 नियो बैंक के बारे में कंपलीट गाइड किया गया है इसके अलावा यहां पर बताया गया है सबसे बढ़िया नियो बैंक कौन सा है. कौन सा नियो बैंक क्या-क्या सुविधा देता है इत्यादि अन्य सभी जानकारियां पर मिल जाएगी उम्मीद करता हूं यह जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी.